वाशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्यअड्डे पर हवाई शो का आयोजन किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दो दिवसीय शो शनिवार को मैरीलेंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में शुरू हुआ। इसमें एरियल टीम थंडरबड्र्स ने भी आसमान में करतब दिखाए। हवाई प्रदर्शनों में अमेरिका की विशेष ऑपरेशंस कमान ‘पैरा कमांडोज’ पैराशूट टीम, अमेरिकी सेना गोल्डन नाइट्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस शो के दौरान 30 से अधिक विमानों ने करतब दिखाए। इसमें बी-2स्टील्थ बमवर्षक, एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, एरियल रिफ्यूलिंग विमान केसी-135, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-17 ग्लोबमास्टर तृतीय, जेट टर्बोफैन विमान ए-10 शामिल हैं। इस दौरान 10,000 से अधिक लोग इसके गवाह बने। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सैन्यअड्डे पहुंचे और सैन्यकर्मियों को संबोधित किया। अमेरिकी वायुसेना का गठन 1947 में हुआ था।
--आईएएनएस
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope