कैलिफॉर्निया। अमेरिका के कैलिफॉर्निया राज्य के फ्रेज्नो में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर मंगलवार को तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह नस्लीय हमला हो सकता है। आरोपी कोरी अली मुहम्मद ने 90 सेकंड में 16 राउंड गोलियां चलाईं। खबर के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद बंदूकधारी ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाने लगा। हालांकि पुलिस ने घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना से इनकार किया है। उस पर पिछले हफ्ते एक सिक्यॉरिटी गार्ड की हत्या का भी आरोप है।
घटना सुबह 10.45 बजे कैथलिक चैरिटीज के मुख्यालयों के नजदीक हुई। चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने एक आदमी को बड़ी हैंडगन ले जाते देखा। उसने शूट करते वक्त कई बार गन को रीलोड किया। मुहम्मद ने अपना निकनेम ब्लैक जीजस रखा था। अब उस पर चार लोगों की हत्या और दो लोगों की हत्या करने की कोशिश का केस चलेगा।
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है कि वह गोरे लोगों से नफरत करता था और सरकार-विरोधी विचार रखता था।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope