लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के एक बार और फैलने की स्थिति में दूसरा देशव्यापी लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहते हैं। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली है। बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि द संडे टेलीग्राफ अखबार से बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि महामारी के स्थानीय प्रकोपों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेट करने में अधिकारी बेहतर हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्रवाई का आदेश एक विकल्प की तरह रहेगा।
उन्होंने कहा, "अब मैं उस हथियार को नहीं छोड़ सकता, भले ही मैं एक परमाणु निवारक छोड़ दूं। लेकिन यह एक परमाणु निवारक की तरह है, मैं निश्चित रूप से इसका उपयोग नहीं करना चाहता। और न ही मुझे लगता है कि हम फिर से उस स्थिति में होंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जॉनसन ने द संडे टेलीग्राफ को बताया कि विशेषज्ञ बीमारी को पहचानने, स्थानीय स्तर पर आइसोलेट करने और यह पता लगाने में बेहतर हो रहे थे कि यह किन समूहों को प्रभावित करता है और कैसे।
उन्होंने कहा, "हम वास्तव में अब यह देखने में सक्षम हैं कि वास्तविक समय के बहुत करीब क्या हो रहा है, महामारी के प्रकोप को आइसोलेट करने और उन्हें मौके पर संबोधित करने और स्थानीय अधिकारियों के साथ काम करने के लिए स्थानीय स्तर पर और क्षेत्रीय स्तर पर समस्या को हल करने में हम सक्षम हैं।"
--आईएएनएस
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope