बिजिंग। भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर तनाव जारी है। यह तनाव अब बढता ही जा रहा है। ज्ञातव्य है कि डोकलाम को लेकर चीनी मीडिया भी भारत पर शब्दों के तीखे बाण छोड रहा है। इस बीच चीन ने दो सैन्य अभ्यासों के बहाने तिब्बत में अपने हजारों टन सैन्य साजोसामान पठारों की ओर भेजे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन सिर्फै सिक्किम सीमा के पास ही नहीं बल्कि पश्चिम में शिनजियांग प्रांत के पास उत्तरी तिब्बत में भी सैन्य तैनाती में इजाफा कर रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी सेना के मुखपत्र पीएलए डेली के हवाले से लिखा है कि अशांत तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में पश्चिमी थिएटर कमांड ने उत्तरी तिब्बत में कुनलुन पर्वतों के दक्षिण में सैन्य साजोसामान भेजे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं सैन्य टिप्पणीकार नी लेशियांग ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में कहा कि यह सैन्य मूवमेंट सीमा तनाव से जुडा हुआ और भारत को बातचीत की मेज पर लाने के लिए डिजाइन किया गया प्रतीत होता है।
‘पलंग-सोफा-नल-टब सब गायब...’, भाजपा ने तेजस्वी यादव पर लगाया सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस बना मुख्यमंत्री आतिशी का नया आवास
हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा
Daily Horoscope