रियाद| सऊदी की सीमा से लगे शहर असीर के स्कूल पर बम से लदा हुआ एक ड्रोन आकर गिरा है। नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के प्रवक्ता कैप्टन अब्दुलजलील अल जिलबन ने रविवार को खुलासा किया कि हौथी विद्रोहियों के इस ताजा हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सऊदी, खासकर इसे सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाकर यमनी हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए निरंतर हमलों में से यह सबसे हाल का है। हालांकि अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इनमें से अधिकतर हमले ही नाकाम हो गए हैं।
राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सरकार के समर्थन में साल 2015 से सऊदी, यमन में हौथी विद्रोहियों के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहा है।
--आईएएनएस
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope