• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी मारे गए, 16 घायल

Bomb blast in Balochistan, Pakistan, three policemen killed, 16 injured - World News in Hindi

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह घटना मस्तुंग जिले के कुंड मसूरी क्षेत्र के पास हुई, जहां कलात जिले के एक प्रशिक्षण केंद्र से कर्मियों को ले जा रही पुलिस बस को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया गया।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए क्वेटा भेजा जा रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रिंद ने कहा कि निशाना बनाए गए जवान बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के थे और उन्हें बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि विस्फोट में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए बोलन मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है तथा घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर को व्यक्तिगत रूप से चिकित्सा प्रक्रिया की निगरानी करने का भी निर्देश दिया।
बुगती ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
पाकिस्तान के सबसे बड़े और सबसे कम आबादी वाले प्रांत बलूचिस्तान में हाल के वर्षों में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें अक्सर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं तथा इनके लिए अलगाववादी और चरमपंथी समूहों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bomb blast in Balochistan, Pakistan, three policemen killed, 16 injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bomb blast, balochistan, pakistan, policemen, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved