जलालाबाद। अफगानिस्तान में सप्ताहभर के अंदर ही दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है। नांगरहार प्रॉविंस की राजधानी जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 14 लोग घायल बताए जा रहे है। हमला उस समय हुआ जब पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान सैकडों लोगों की भीड़ जमा थी। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांगरहार प्रॉविंस के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि पूर्व गवर्नर की अंत्येष्टि के दौरान ब्लास्ट हुआ। इस हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग जख्मी है। गवर्नर के कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में मरने वालों की संख्या छह और घायलों की संख्या 11 बताई थी।
आपको बता दें कि हाल में हस्का मिना प्रांत के एक पूर्व गवर्नर का निधन हो गया था। रविवार को उनके अंतिम संस्कार में शरीक होने के लिए सैकडों लोग पहुंचे थे, तभी यह धमका हुआ। आपको बता दें कि इसी सप्ताह काबूल में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 से अधिक घायल हो गए थे।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope