वाशिंगटन। लोकप्रिय चॉकलेट हेजलनट स्प्रैड न्यूटेला के निर्माताओं ने गुणवत्ता संबंधी समस्या के कारण अपनी सबसे बड़ी फैक्ट्री बंद कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएनएन ने शुक्रवार को बताया कि फ्रांस के विलर्स-एक्लेस में स्थित फैक्ट्री में इसी सप्ताह अद्र्धनिर्मित उत्पाद की गुणवत्ता में कमी पाए जाने के बाद उत्पादन रोक दिया गया।
इटली की कैंडी निर्माता और न्यूटेला निर्माता फेरेरो ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कमी हमारे गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं था, इसलिए हमने फैक्ट्री में कुछ समय के लिए काम बंद करने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम शुरुआती तौर पर उठाया गया है, इससे हमें आगे जांच करने में मदद मिलेगी।’’
फेरेरो ने कहा कि गोदाम में इस समय न्यूटेला का ऐसा कोई उत्पाद नहीं है जिसमें वह समस्या है और इसलिए ग्राहकों को न्यूटेला की आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलनी चाहिए।
न्यूटेला की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किया गया था जब इटली में कोकोआ की कमी आने के कारण पेस्ट्री निर्माताओं को कुछ नया करने की जरूरत थी।
(आईएएनएस)
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope