इस अभियान के तहत रोहिंग्याओं के बीच अब तक सिर्फ 550 कॉन्डम पैकेट ही
बांटे जा सके हैं। इसका कारण यह है कि ज्यादातर रोहिंग्या इसके इस्तेमाल को
लेकर अनिच्छुक हैं। अब जिला परिवार नियोजन के अधिकारियों ने सरकार से
रोहिंग्या पुरषों और महिलाओं नसबंदी का अभियान चलाने की इजाजत मांगी है।
लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा, इसे लेकर भी संघर्ष करना पड सकता है। ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला
वहीं
कैंप में रह रहे रोहिंग्याओं का कहना है कि बडा परिवार कैंपों में उनके
रहने में मदद करता है। रोहिंग्याओं का कहना है कि यहां पानी और खाने को
लेकर काफी संघर्ष है, ऐसे में बच्चे इस काम को बेहद आसानी से कर पाते हैं।
वहीं रोहिंग्या महिलाओं का मानना है कि जन्म दर को कम करना पाप है।
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope