ढाका। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए बांग्लादेश की सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने निर्णय का ऐलान करते हुए कहा, "इस्लामिक स्कूलों सहित सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शैक्षणिक संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की अवधि 13 जून तक थी।
मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि एक तकनीकी समिति की सलाह पर निर्णय लिया गया है क्योंकि भारत की सीमा से लगे इस देश के कुछ हिस्सों में महामारी की स्थिति बिगड़ गई है।
इस फैसले का मकसद विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, संस्थान के कर्मचारियों और अभिभावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसमें आगे कहा गया कि सभी स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां हमेशा की तरह जारी रहेंगी। (आईएएनएस)
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope