ढाका। बांग्लादेश के सिलहट जिले में बुधवार को ट्रक और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिलहट के दक्षिण सूरमा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद अबुल हुसैन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि सभी मृतक मजदूर थे। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मुख्य रूप से जर्जर राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए यहां मृत्यु दर सबसे अधिक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में ईद-उल-फितर त्योहार के दौरान 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 304 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 328 लोग मारे गए हैं और 565 अन्य घायल हो गए।
--आईएएनएस
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope