उपसाला। स्वीडन की एक अदालत ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को 2010 के यौन उत्पीडऩ जांच मामले में हिरासत में लेने की याचिका खारिज कर दी है, जो असांजे की एक बड़ी कानूनी जीत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपसाला जिला न्यायालय द्वारा सोमवार को दिया गया फैसला अभियोजन पक्ष के लिए एक झटका है, जो असांज के लिए एक यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने और ब्रिटेन से स्वीडन में उनके प्रत्यर्पण की उम्मीद कर रहे थे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने वकीलों के साथ सहमति जताई कि असांज के फरार होने का जोखिम है लेकिन कहा कि हिरासत उचित नहीं होगी।
स्वीडन में दुष्कर्म की जांच की वजह से असांज ने लंदन के इक्वाडोरियन दूतावास में लगभग सात साल बिताए। विकिलीक्स के संस्थापक ने जून 2012 में ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में एक साल तक चली लंबी प्रत्यर्पण लड़ाई हारने के बाद बिल्डिंग में प्रवेश किया था।
वह वहां इस साल अप्रैल तक रहे, इसके बाद नाटकीय ढंग से हुई उनकी गिरफ्तारी ने स्वीडिश वकीलों को जांच को फिर से शुरू कराने के लिए प्रेरित किया।
(आईएएनएस)
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope