दुबई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने
एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इससे पूर्व दुबई अंतर्राष्ट्रीय
स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश
को बड़ा स्कोर बनाने से महरूम कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश की बल्लेबाजी रवींद्र जडेजा (4 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (3
विकेट) और जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) के सामने 49.1 ओवरों में 173 रनों पर
ही ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की। भारत ने 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए। महेन्द्र सिंह धोनी (33 ) शिखर धवन (40) और अंबाती रायडू (13) रन बना कर आउट हो गए। रोहित शर्मा (81) और दिनेश कार्तिक (1) रन पर नाबाद रहे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले
गेंदबाजी का फैसला किया। भुवनेश्वर और बुमराह ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी
की। भारत का खाता भुवनेश्वर ने खोला। उन्होंने लिट्टन दास (7) को 15 के कुल
स्कोर पर पवेलियन भेजा। एक रन बाद बुमराह ने नजमुल हुसैन (7) को भी
पवेलियन भेज दिया। एक बांग्लादेश का 150 पार करना भी मुश्किल लग रहा था
लेकिन मेहेदी हसन मिराज (42) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (26) के बीच आठवें
विकेट के लिए हुई 66 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को इस स्कोर तक
पहुंचने में मदद की।
इसके बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और शाकिब अल
हसन (17), मुश्फीकुर रहीम (21) और मोहम्मद मिथुन (9) को आउट कर बांग्लादेश
की कमर तोड़ दी। महमुदुल्लाह (25) को भुवनेश्वर ने पवेलियन भेजा और फिर
जडेजा ने मुसादेक हुसैन (12) को अपना शिकार बना बांग्लादेश को सातवां झटका
दिया।
यहां से हसन और मर्तुजा ने टीम को कुछ हद तक संभाला। मुर्तजा
की पारी का अंत भुवनेश्वर ने 167 के कुल स्कोर पर किया जबकि हसन को बुमराह
ने अपना शिकार बनाया। बुमराह ने ही मुस्ताफिजुर रहमान (3) को आउट कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।
--आईएएनएस
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope