• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांगो में एक और कोडेको मिलिशिया हमले में 7 की मौत: संयुक्त राष्ट्र

Another Codeco militia attack kills 7 in Congo: UN - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र। सशस्त्र मिलिशिया समूह कोडेको ने कांगो में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक शिविर में रह रहे सात लोगों की हत्या कर दी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि यह हमला गुरुवार को इटुरी प्रांत में जुगु से 9 किमी पूर्व में विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए प्लेन सावो शिविर में हुआ। हक ने कहा, संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को शिविर को सुरक्षित करने और हिंसा को रोकने के लिए तैनात किया गया है।
यह हमला वहां हुए आखिरी हिंसक हमले के लगभग एक साल बाद हुआ है, जिसमें फरवरी 2022 में करीब 60 लोग मारे गए थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि ताजा हमला सप्ताहांत में कोडेको के हमलों के बाद न्यांबा और मोबोगी गांवों में महिलाओं और बच्चों सहित 49 नागरिकों के शवों की सामूहिक कब्रों की खोज के बाद हुआ।
उन्होंने कहा, ये घटनाएं पिछले कुछ हफ्तों में नागरिकों पर हुए हिंसक हमलों की कड़ी में नवीनतम हैं, जो जुगु और पड़ोसी महागी में नागरिकों और मानवीय कार्यों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इस महीने की शुरुआत से कम से कम 12 मानवीय संगठनों ने असुरक्षा के कारण इन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति और संचालन कम कर दिया है।
उन्होंने कहा कि शांति मिशन जमीनी स्तर पर विकास पर करीबी नजर रखे हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।
हक ने कहा, हम सुरक्षा परमिट मिलते ही सहायता प्रदान करने के लिए मानवीय साझेदारों के साथ भी संपर्क कर रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Another Codeco militia attack kills 7 in Congo: UN
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: united nations, codeco, congo, displaced persons, camp, seven people killed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved