न्यूयॉर्क। सिएटल एरिया जज ने अमेजन डॉट कॉम आईएनसी फाउंडर जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का तलाक शुक्रवार को फाइनल कर दिया। इसके साथ ही 25 साल का यह रिश्ता खत्म हो गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार तलाक होने पर मैकेंजी को अमेजन स्टॉक से 38.3 बिलियन डॉलर (2.62 लाख करोड़ रुपए) मिलेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर अमेजन ने अप्रैल में कहा था कि तलाक के लिए अदालत की सहमति मिलने पर कंपनी के 4 प्रतिशत स्टॉक या 19.7 मिलियन शेयर मैकेंजी के नाम कर दिए जाएंगे। दंपति ने जनवरी में ट्विटर पर जॉइंट स्टेटमेंट में तलाक की योजना को लेकर घोषणा की थी। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जेफ बेजोस अमेजन की वोटिंग पावर खो सकते हैं या वे और मैकेंजी लॉर्ज पोजिशन को लिक्विडेट कर देंगे।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope