काबुल| अफगान सुरक्षा बलों ने बागलान प्रांत के खिंजन जिले को तालिबान के चंगुल से छुड़ा लिया है। सेना ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी बयान के हवाले से कहा है, तालिबानियों की सफाई को लेकर किए गए एक जवाबी हमले में खिंजन जिले और पड़ोसी किलागई क्षेत्र को इनके चंगुल से छुड़ा लिया है। कई आतंकियों के हताहत होने के बाद तालिबानी यहां से भाग निकले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तालिबान आतंकवादियों ने पिछले कुछ हफ्तों में बागलान में सात जिलों पर कब्जा कर लिया है।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी शहर के बाहरी इलाके में पिछले पांच दिनों से भारी संघर्ष जारी है। लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा समूह को काबुल से 160 किलोमीटर उत्तर में शहर में प्रवेश करने से रोकने में कामयाबी हासिल की गई है।
शुक्रवार को अफगान बलों ने पिछले 24 घंटों में तीन जिलों में तालिबान से छह जिलों को वापस ले लिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन जिलों में फरयाब में अंधखोई और खान चाहर बाग, बगलान में खिंजन और दोशी, और पक्तिया में अहमद अबा और सैयद करम हैं।
1 मई को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच भीषण संघर्ष जारी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, तालिबान ने पिछले एक महीने में 70 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope