काबुल।अफगान सुरक्षा बलों ने काबुल के पुलिस जिला 8 में आईएस (इस्लामिक स्टेट) के एक ठिकाने पर धावा बोला, जिसमें कई आतंकी मारे गए। तालिबान प्रशासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को ये जानकारी दी। मुजाहिद ने ट्वीट किया, "सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम पुलिस जिला 8 के करतई नवा इलाके में आईएस के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि ये ठिकाना रिहायशी इलाके में था, इसलिए स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक चलाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुजाहिद ने कहा कि कई विदेशी नागरिक आईएस आतंकवादियों में शामिल थे, लेकिन उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता की पहचान नहीं बताई। उन्होंने कहा कि ये लोग काबुल में हाल के आतंकवादी हमलों में शामिल थे।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने भी अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि काबुल के पुलिस जिला 8 में आईएस आतंकवादियों के ठिकाने पर कार्रवाई अभी भी जारी है।
--आईएएनएस
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope