• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूकंप के तेज झटकों से हिला उत्तरी फिलीपींस, 2 की मौत, दर्जनों घायल

A house is seen tilting on its side after an earthquake in Abra Province, the Philippines - World News in Hindi

मनीला । फिलीपींस के मुख्य लुजोन द्वीप में बुधवार को 7.3 की तीव्रता से आए भूकंप में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 30 अन्य घायल हो गए। द नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट (एनडीआरआरएमसी) ने उत्तरी फिलीपींस के बेंगुएट प्रांत में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की। स्थानीय अधिकारियों ने यह भी बताया कि बेंगुएट प्रांत में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। अबरा प्रांत के गवर्नर जॉक्लिन बर्नोस ने कहा कि बांगुएड शहर में भूकंप से एक 25 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उसने एक स्थानीय रेडियो साक्षात्कार में बताया कि भूकंप से कम से कम 25 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड साइस्मोलॉजी (फीवोलसीएस) ने कहा कि 7.3 तीव्रता का भूकंप उत्तरी फिलीपींस के अबरा प्रांत में स्थानीय समयानुसार सुबह 8:43 बजे (0043 जीएमटी) आया।
संस्थान ने सबसे पहले इसकी तीव्रता 7.3 बताई और भूकंप का केंद्र लगांगिलंग शहर रहा।
मेट्रो मनीला सहित मुख्य लुजोन द्वीप पर कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां ऊंची इमारतों में पानी भर गया और रेल परिवहन को निलंबित कर दिया गया। यह इलोकोस सुर, पंगासिनन, नुएवा विजकाया, बुलाकान, लगुना और कैविटे सहित कई प्रांतों में भी महसूस किया गया था।
राजधानी क्षेत्र में, राष्ट्रपति भवन सहित कई कार्यालयों में घबराए हुए कर्मचारी इमारतों से बाहर भाग गए।
अबरा प्रांत के ला पाज शहर के मेयर जोसेफ बर्नोस ने कहा कि भूकंप से प्रांत में कई कंक्रीट के घरों, इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा, "मुझे रिपोर्ट मिली है कि हमारे प्रांत में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।" उन्होंने कहा कि अबरा विश्वविद्यालय में कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस बुधवार को क्षेत्र का दौरा करेंगे। यह जानकारी उनके प्रेस सचिव रोज बीट्रिक्स क्रूज-एंजेल्स ने दी।
फीवोल्कस के प्रमुख रेनाटो सॉलिडम ने चेतावनी दी कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद झटके आ सकते हैं और भूस्खलन जैसे नुकसान हो सकते हैं। उन्होंने लोगों और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से सतर्क रहने का आग्रह किया।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दरारों के लिए इमारतों का निरीक्षण करना और भूस्खलन पर नजर रखना सुनिश्चित करें, खासकर जब बारिश होती है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भूस्खलन वाले क्षेत्रों को छोड़ने का आग्रह किया।"
बता दें, 16 जुलाई 1990 को उत्तरी लूजोन 7.8 तीव्रता के भूकंप से हिल गया था, जिसके कारण 125 किलोमीटर सड़क में दरार आ गई थी, जो औरोरा प्रांत से नुएवा विजकाया तक फैला था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और कई इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचा था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A house is seen tilting on its side after an earthquake in Abra Province, the Philippines
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: earthquake, philippines, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved