• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

92 साल के महातिर 'शिष्य' को हराकर चुने गए मलेशिया के नए पीएम

92 years old leader mahathir mohammad set to become prime minister - World News in Hindi

कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व तानाशाह महातिर मोहम्मद दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने वाले पहले शख्स बन गए हैं। 92 साल के महातिर ने देश की 222 संसदीय सीटों में से 113 पर जीत दर्ज की है। महातिर मलेशिया में 22 सालों तक तानाशाह रहे और साल 2003 में उनकी सत्ता खत्म हुई थी। मलेशिया में बहुमत के लिए पार्टी को 112 सीटों की जरूरत होती है। जीत के बाद महातिर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
92 साल के महातिर ने बारिसन नैशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। चुनाव में घोटाले के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को महातिर का शिष्य माना जाता है। महातिर ने ही नजीब को राजनीति की तालीम दी थी। चुनावों में नजीब-महातिर के बीच पहले ही कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था।

व्यापक वित्तीय घोटाले से मलेशिया की अंतर्राष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचने से नाराज महातिर ने उन दलों के साथ एक गठबंधन किया जो उनके सत्ता में रहने के दौरान उनके विरोध में थे। इन में उनके पुराने विरोधी और जेल में बंद विपक्ष के नेता अनवर इब्राहीम भी शामिल हैं।
बैरिसन नैशनल पार्टी 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से ही सत्ता में है। एख समय था जब महातिर नजीब रज्जाक के गुरु हुआ करते थे।

बीते 3 सालों से नजीब रज्जाक की लोकप्रियता में काफी कम होती जा रही थी। इसी का फायदा उठाते हुए महातिर ने चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था और उसी का नतीजा है कि पार्टी को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-92 years old leader mahathir mohammad set to become prime minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahathir mohammad, prime minister, indonesia news hindi, कुआलालंपुर, मलेशिया, तानाशाह, महातिर मोहम्मद, प्रधानमंत्री, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved