वाशिंगटन। अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार देर रात एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एलीट 101वीं एयरबोर्न डिविजन- अमेरिकी सेना की एकमात्र हवाई हमला इकाई- के नौ अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी यह घटना फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के पास प्रशिक्षण मिशन के दौरान बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे (रात 2 बजे जीएमटी) हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस घटना को दुखद नुकसान करार दिया। फोर्ट कैंपबेल बेस ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, चालक दल के सदस्य नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ रहे थे जब घटना हुई।
स्टेट पुलिस पोस्ट 1 की प्रवक्ता ट्रूपर सारा बर्गेस ने कहा कि केंटुकी राज्य पुलिस को रात करीब 10.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) फोन आया और वह इलाके में पहुंचीं। बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता द्वारा पहले जारी बयान में कहा कि दो एचएच60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और इस घटना की जांच की जा रही है और उपलब्ध होने पर अधिक जानकारी जारी की जाएगी।
--आईएएनएस
सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope