काबुल| अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत स्थित सैन्य शिविर के पास एक कार में हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ अफगानी जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "आतंकवादियों ने शनिवार सुबह शिरजाद जिले के गंडुमक इलाके में विस्फोटक से भरे एक सैन्य वाहन में विस्फोट कर दिया, जिसमें आठ सैनिक मारे गए।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में आगे कहा गया है कि सुरक्षा बलों को उसी जिले से एक और विस्फोटक से भरा वाहन मिला है, जिसे आतंकवादी प्रांतीय राजधानी जलालाबाद शहर में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
एक बयान में, आतंकवादी समूह के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, "आत्मघाती हमलावर मुल्ला मोहम्मद यूसुफ कंधारी ने शिराजोजा जिले में सुबह 5.30 बजे विस्फोटक से भरे वाहन के साथ खुद को उड़ा लिया, जिसमें 50 सैनिक मारे गए और घायल हो गए।"
--आईएएनएस
कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर किसानों की कर्जमाफी का किया वादा
राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक के परिजनों को 20 लाख रुपये देंगे स्टालिन
Daily Horoscope