ढाका| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार को एक भीषण विस्फोट के बाद एक व्यावसायिक इमारत के गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट में सात लोगों की जान गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि घटना में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ।
इस्लाम ने कहा कि उन्हें मौके से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे तोड़फोड़ की गई हो, जिससे इमारत में विस्फोट हो सकता है। इमारत में कई रेस्तरां और दुकानें हैं।
तीन मंजिला इमारत के बाहर आसपास की कई इमारतों और शॉपिंग मॉल की टूटी हुई कांच की दीवारें सड़क पर बिखरी पड़ी हैं।
विस्फोट से दो बसें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
--आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope