काबुल । काबुल में एक व्यस्त सड़क के किनारे सार्वजनिक मिनी बसों को निशाना बनाकर किए गए दो विस्फोटों में सात नागरिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पुलिस जिला 13 और पुलिस जिला 6 में दशती बारची में साड़ी पुल और महताब काला इलाकों में विस्फोट हुए, जिससे आस-पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई। यहां हाल के हफ्तों में कई और विस्फोट की घटनाएं हुई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिन बसों को निशाना बनाकर विस्फोट कराया गया, उनमें से एक में आग लग गई। इसके अलावा, सड़क के किनारे खड़े कई अन्य वाहनों को भी इन विस्फोटों से नुकसान पहुंचा है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस महीने यह काबुल में हुआ दूसरा धमाका है।
3 जून को काबुल के पश्चिमी हिस्से में दो सार्वजनिक मिनी बसों में हुए विस्फोटों में नौ नागरिकों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। (आईएएनएस)
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope