ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यांगून। म्यांमार के अधिकारियों ने पूर्वी म्यांमार के शान राज्य में 65 लाख नशीली गोलियां जब्त की हैं। सेंट्रल कमेटी फॉर ड्रग एब्यूज कंट्रोल ने एक बयान में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, मादक पदार्थ रोधी पुलिस ने शान राज्य में माइनसैट टाउनशिप में एक मवेशी प्रजनन फार्म पर सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम लगभग 6:30 बजे छापा मारा और दो संदिग्ध खेत रखने वालों से 100 ग्राम नशीला पदार्थ और एक बंदूक जब्त की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मवेशी प्रजनन फार्म के मालिक के घर पर भी शाम करीब 7 बजे छापा मारा। सोमवार को स्थानीय समयानुसार और 6.5 मिलियन उत्तेजक गोलियां और कुछ आग्नेयास्त्र जब्त किए गए।
जब्त किए गए नशीले पदार्थों की कीमत 2.6 अरब कयात (1.2 मिलियन डॉलर से अधिक) से अधिक है।
संदिग्धों पर देश के नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस कानून के तहत आरोप लगाए गए और आगे की जांच चल रही है।
--आईएएनएस
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope