ढाका, । बांग्लादेश में चटगांव के
सीताकुंडा उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में एक ऑक्सीजन संयंत्र में
हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीताकुंडा थाने के प्रभारी अधिकारी तोफज्जेल अहमद ने आईएएनएस से
बात करते हुए मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या की पुष्टि की।
चटोग्राम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूचना केंद्र के सूत्रों ने कहा कि मृतकों में से
पांच की पहचान शम्सुल आलम, फरीद, रतन लखरेट, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद
कादर के रूप में हुई है।
अन्य मृतकों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं
हो सकी है। छह मृतकों में घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कदमरसुल बाजार
में धातु की वस्तु गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
चटोग्राम के
उपायुक्त मोहम्मद फखरुज्जमां ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आईएएनएस को
बताया कि घायलों का चटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि शिमा ऑक्सीजन प्लांट की तरफ से कोई कानूनी कागज नहीं
दिखाया गया।
इससे पहले, चटोग्राम के पुलिस अधीक्षक एस.एम. शफीउल्लाह
ने कहा कि पुलिस ने ऑक्सीजन संयंत्र को घेर लिया है। शनिवार दोपहर
ढाका-चटोग्राम राजमार्ग के बगल में कदामरूसुल इलाके में शीमा ऑटोमैटिक
री-रोलिंग मिल्स लिमिटेड के ऑक्सीजन प्लांट में धमाका हुआ।
4 जून,
2022 को चटोग्राम के सीताकुंडा उपजिला में बीएम कंटेनर डिपो में आग लगी थी
और विस्फोट में 51 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए और
भारी मात्रा में आयात और निर्यात कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गए।
--आईएएनएस
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope