लॉस एंजेलिस। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता एना शहर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दो इंजनों वाला विमान रविवार को सांता एना शहर के साउथ कोस्ट प्लाजा शॉपिंग सेंटर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान स्टैप्लस सुपरसेंटर के पार्किंग लॉट में दुर्घटनाग्रस्त हो गाय। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी के मुताबिक, मेडिकल टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कोई इस घटना में घायल हुआ है या नहीं। यह विमान सैन फ्रांसिस्को की कंपनी से पंजीकृत था।
संघयी विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने ट्वीट कर कहा कि सेसना 414 ने इमरजेंसी लैंडिंग की और जॉन वेन ऑरेंज काउंटी हवाईअड्डे के पास मॉल के शॉपिंग लॉट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope