पेरिस। फ्रांस के रूवेन शहर में गुरुवार को संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने से 300 से अधिक छात्र बीमार पड़ गए। एक केंद्रीय कैंटीन में तैयार खाना खाने के बाद बच्चों ने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की। इन बच्चों की उम्र तीन से 12 साल के बीच की है।
नोर्मेंडी एंड सीन परफेक्ट कार्यालय के निदेशक जीन मार्क माग्दा ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया, बच्चों का इलाज डॉक्टरों, नर्सो और 41 स्कूलों के बचाव दलों की टीम कर रही है। इन बच्चों में से 25 को अस्पताल के आपातकाल विभाग में भेजा गया है जबकि अन्य का उनके स्कूल में ही इलाज चल रहा है।
झारखंड के लिए केंद्र से भेजा पैसा खा गए झामुमो, कांग्रेस, राजद वाले : पीएम मोदी
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 984 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope