बगदाद। इराक की उत्तरी कुर्द क्षेत्रीय राजधानी एरबिल के पास तीन रॉकेट गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। कुर्द सीटीएस के बयान में बुधवार को कहा गया कि रॉकेट एरबिल से 60 किलोमीटर पश्चिम में अल-हमदानिया शहर से दागे गए थे, जो एरबिल प्रांत के खाबत जिले में एक तेल प्रतिष्ठान के पास एक रिहायशी इलाके से टकरा गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
13 मार्च को, कुर्द क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि 12 लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें इराकी सीमाओं के बाहर पूर्व से एरबिल और आसपास के आवासीय क्षेत्रों में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के नए भवन की ओर दागी गईं, जिससे एक नागरिक घायल हो गया।
बाद में बुधवार को इराकी विदेश मंत्रालय ने मिसाइल हमले के विरोध में इराक में ईरानी राजदूत को तलब किया था।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope