• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इराक में सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में तीन की मौत

3 killed during rocket attack on Iraq base - World News in Hindi

वॉशिंगटन। इराक स्थित एक सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। हमले की जानकारी मीडिया ने गुरुवार को दी। बीबीसी ने इराक और सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के एक बयान से पुष्टि करते हुए कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य शिविर पर बुधवार शाम 18 रॉकेटों से हमला किया गया था, जिसमें तीन कर्मियों की मौत हो गई।

मृतकों में एक अमेरिकी सैनिक, ठेकेदार और ब्रिटिश सर्विस का कर्मी शामिल था।

इससे पहले अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता के ट्वीट के हवाले से कहा कि ताजी बेस पर शाम 7:35 बजे (स्थानीय समयानुसार) छोटे रॉकेटों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि इस बाबत जांच शुरू कर दी गई है।

हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के रक्षामंत्री ने कहा, "हम इराक स्थित कैंप ताज पर हुए हमले की पुष्टि करते हुए कह सकते हैं कि हम पूरी घटना से अवगत हैं। जांच चल रही है, ऐसे समय में आगे टिप्पणी करना अनुचित होगा।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में इस हमले को निंदनीय करार दिया।

बीबीसी ने उनके बयान के हवाले से कहा, "ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की है और हम इस घिनौने हमले के विवरण को पूरी तरह से समझने के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।"

किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3 killed during rocket attack on Iraq base
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3 killed, rocket attack, iraq, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved