काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में बड़ा धमाका हुआ है। इस घटना में 26 लोग मारे जाने की सूचना हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक 30 लोग से ज्यादा घायल हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान के परवान में रैली कर रहे थे। इसी रैली में धमाका हुआ है। अफगानिस्तान के उत्तरी परवान प्रांत में यह घटना हुई। राष्ट्रपति के चुनाव कैंपेन के प्रवक्ता हामिद अजीज ने बताया कि घटना के वक्त राष्ट्रपति अशरफ गनी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
अजीज ने बताया कि वह जल्दी ही इस घटना को लेकर पूरी डिटेल देंगे। प्रांतीय सरकार की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने बताया कि यह धमाका मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब राष्ट्रपति की रैली चल ही रही थी। रैली स्थल के गेट पर ही बम धमाके से हलचल मच गई। अब तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope