जकार्ता| मध्य इंडोनेशिया के पश्चिम कालीमंतन प्रांत में कुछ दिनों पहले तूफान की चपेट में आने के बाद बचाव दल को 24 शव मिले हैं और 31 अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। प्रांत के शीर्ष बचाव दल ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख योपी हरयादी ने कहा कि घटना सांबास जिले में हुई जब दो टग बोट और मछली पकड़ने वाले जहाजों ने पहले ही तट के पास पोजीशन ले ली थी, और कुछ अन्य चरम मौसम की स्थिति की संभावना की मौसम एजेंसी की चेतावनी पर क्षेत्र की ओर जा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है और 31 अभी भी खोज और बचाव अभियान में हमारा लक्ष्य है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हरयादी ने कहा कि सप्ताह में दो दिन पहले इस क्षेत्र में तूफान आया था।
उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान के दौरान जहाजों में सवार कुल 83 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय की संचालन इकाई के प्रमुख एरिक सुबेरियंतो ने कहा कि प्रक्रियाओं के अनुसार, ऑपरेशन तीन और दिनों में किया जाएगा।
--आईएएनएस
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope