वॉशिंगटन| अमेरिका के सिनसिनाटी शहर के एक पार्क में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिनसिनाटी पुलिस ने सोमवार को दो पीड़ितों की पहचान 16 वर्षीय और 19 वर्षीय के रूप में की।
तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने एक संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक फायरिंग रविवार को रात करीब 11 बजे तब हुई जब 'स्वतंत्रता दिवस' समारोह के दौरान लगभग 400 किशोर पार्क में एकत्र हुए थे।
पुलिस ने कहा कि यह अज्ञात है कि शूटिंग रेंडम थी या किसी को टारगेट बनाकर की गई थी।
गैर-लाभकारी शोध संगठन, गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के वाशिंगटन पोस्ट विश्लेषण के अनुसार, गनफायर ने 2021 के पहले पांच महीनों में अमेरिका में 8,100 से अधिक लोगों को मार डाला है।
यह पिछले छह वर्षों में इसी अवधि के दौरान औसत टोल की तुलना में प्रति दिन 14 अधिक मौतें हैं।
--आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope