जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के असेह प्रांत में बुधवार को एक तेल के कुएं में आग लग जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए। असेह में इंडोनेशियाई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बोर्ड (बीपीबीडी) कार्यालय के अनुसार, पासीर पुट्टी गांव में तेल निकालने की प्रक्रिया के दौरान सुबह उस समय आग लगी जब कई श्रमिक अधिक उत्पादन के कारण फैले तेल को साफ कर रहे थे। आग के कारण पांच इमारतें जल गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बीपीबीडी ने बुधवार की शाम को कहा कि आग अभी भी बुझाई जा रही है। घायलों व मृतकों के शवों को इलाके के तीन अस्पतालों में ले जाया गया है। एजेंसी ने कहा, ‘‘ वह अभी भी पीडि़तों की संख्या का आंकड़ा जुटा रही है क्योंकि अभी तक आग बुझाई नहीं जा सकी है।’’ आपदा एजेंसी द्वारा जारी किए गए चित्रों के अनुसार, इंडोनेशिया का प्रशासन, दमकलकर्मी और सरकारी ऊर्जा कंपनी पेर्टामिना संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग का कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है।
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope