बीजिंग| 13 फरवरी को पूर्वोत्तर जापान के फुकुशिमा प्रान्त में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 155 लोग घायल हुए। पूर्वी जापानी रेलवे कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक चूंकि तोहोकु शिंकानसेन के उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, इसलिए इस रेलवे लाइन के संचालन को पुन: शुरू होने में करीब 10 दिनों का समय लगेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भूकंप के तेज झटकों से जापान के विभिन्न स्थलों में मकानों को क्षति पहुंची है। फुकुशिमा और मियागी प्रांत में लगभग 240 लोगों को शरण-स्थल जाना पड़ा है। हाल में पूर्वोत्तर जापान में लगभग 9 लाख परिवारों की बिजली सप्लाई बंद हो गयी और करीब 25.7 हजार परिवारों के पास पेय जल का अभाव है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope