जकार्ता । अराफुरा सागर में नाव पलटने के बाद लापता हुए 15 इंडोनेशियाई मछुआरों के लिए मंगलवार को तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता दर्मवान विडी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि केएम सेतिया मकमुर 06, खराब मौसम के दौरान ऊंची लहरों की चपेट में आ गया, जब यह 2 जुलाई को नौकायन कर रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि कार्यालय को घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया और साइट के पास मछली पकड़ने वाली कई अन्य नौकाओं को मदद के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा, "दस लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन 15 अन्य लापता हैं।"
अधिकारी के अनुसार, पीड़ितों की तलाश हवाई मार्ग से भी की गई और इंडोनेशियाई वायु सेना का एक विमान भी इसमें शामिल है।
उन्होंने कहा, "आज, एक नौसेना का युद्धपोत भी घटनास्थल पर तैनात किया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव 24 जून को मालुकु प्रांत के केपुलुआन अरु (अरु द्वीप) जिले की राजधानी डोबो में एक बंदरगाह से रवाना हुई थी।
--आईएएनएस
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope