मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के अदन अडे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब जांच चौकी के निकट आत्मघाती कार बम हमले में सोमवार को 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला अफरिक होटल व जांच चौकी के बीच के-4 मार्ग पर हुआ। के-4 मार्ग मोगादिशू के हवाईअड्डे की तरफ जाता है। इस हमले से अफरिक होटल को काफी नुकसान पहुंचा है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज से पुलिस अधिकारी अली विरो ने कहा कि वह हमले के साक्षी रहे, जो एक भीड़ वाले में इलाके में हुआ और उन्होंने 11 शव देखे।
इस हमले में सुरक्षा बल के पांच सदस्य मारे गए। इसमें जांच चौकी प्रभारी हुसैन आंका भी शामिल हैं। आंका, सोमालिया के नेशनल इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी एजेंसी से संबद्ध थे।
रिपोर्ट में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने हमले वाले इलाके को घेर लिया, जहां जांच चौकी से गुजरने के लिए कतार में खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
हवाईअड्डे के नजदीक क्षेत्र को तथाकथित तौर पर ‘मोगादिशू ग्रीन जोन’ कहते हैं, जहां कई दूतावास, संयुक्त राष्ट्र कर्मियों व सोमालिया में अफ्रीकी राष्ट्र के मिशन स्थित हैं।
हालांकि, किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल-शबाब चरमपंथी समूह ने अक्सर सोमालिया की राजधानी में इसी तरह के हमले किए हैं।
(आईएएनएस)
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope