नानजिंग| पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में जबरदस्त तूफान से ग्यारह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। ये जानकारी प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से शनिवार को मिली है। नान्चॉन्ग, हुइयान, यानचेंग, ताएजऊ और सुकियान सहित शुक्रवार रात को जिआंगसु के कुछ हिस्सों में तूफान और ओले गिरे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिआंगसु प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, आपदा में 11 लोगों की मौत हो गई, 66 लोग घायल हो गए और 3,050 लोगों को वहां से हटाया गया है।
तूफान के कारण मछली पकड़ने वाली एक नाव पलट गई और चालक दल के 11 सदस्य पानी में गिर गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि दो को बचा लिया गया है और नौ अन्य की तलाश चल रही है।
स्थानीय अधिकारी बचाव कार्य कर रहे हैं।
--आईएएनएस
उड़ीसा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope