नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए नसीहत दी है कि वे उन पर आरोप लगाने के बजाय सीधे उनसे बात करें। उन्होंने कहा कि बार-बार उनका नाम लेना केजरीवाल के अजीब से वहम को प्रदर्शित करता है।
वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि केजरीवाल की डिक्शनरी में वाड्रा सबसे पसंदीदा शब्द है। केजरीवाल ने कहा था रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा। इसके जवाब में वाड्रा ने लिखा कि केजरीवाल का ऐसा बोलना उनके अजीब से जुनून को दर्शाता है। आपको बात दें कि वाड्रा का यह फेसबुक अकाउंट वैरिफाइड नहीं है। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
वाड्रा ने लिखा कि मेरे खिलाफ केजरीवाल के मन में जो भी शिकायतें है, वे इनके बारे में सीधे मुझसे बात करें। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के साथ एक खबर को भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने केजरीवाल के मंगलवार को विधानसभा में दिए बयान का जिक्र किया है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ‘आप’ के मंत्री सतेंद्र जैन को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope