नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। चार दिन कमी आने के बाद अचानक कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के केस 10 हजार 542 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात यह है कि 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है। यह इस साल का सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा है। देश में एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 63 हजार 562 हो गए हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 579 आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि 98 फीसदी संक्रमित लोग ठीक होकर घर लौट रहे हैं। इन्फेक्शन दर 26.54 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद चार दिनों तक मामलों की गिरावट दर्ज की गई। 14 अप्रैल को 10753, 15 अप्रैल को 10093, 16 अप्रैल को 9111, 17 अप्रैल को 7633 केस सामने आए थे।
इन राज्यों में आ रहे ज्यादा केस
देश में केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल में दो हजार से अधिक, दिल्ली में 15 हजार से अधिक, हरियाणा में एक हजार के आसपास, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के केस 24 घंटे में एक हजार के आसपास आ रहे हैं। इसके साथ ही बिहार व राजस्थान में भी केस बढ़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope