• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केजरीवाल ने LG को लिखी चिट्ठी, कहा-अफसर कर रहे अवमानना

Your concurrence not needed, says CMArvind Kejriwal in letter to Delhi LG Anil Baijal - India News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल के बीच अधिकारों के विवाद पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी दिल्ली सरकार में कामकाज सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है। दिल्ली में अब ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में जंग छिड़ गई है। दिल्ली के सर्विसेज विभाग ने केजरीवाल सरकार के ट्रांसफर वाले आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।

गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिर एक बार एलजी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके अफसर कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने एलजी से कहा है कि अफसर कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘तीन विषयों (पुलिस, कानून व्यवस्था और जमीन) को छोडक़र सब कंट्रोल दिल्ली सरकार के पास है। सप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए, सबको सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलकर काम करना चाहिए।’

केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी...

एलजी को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ सभी पक्ष मिलकर काम करने का सहयोग मांगा। सर्विस के मामले की फाइलें अगर एलजी के पास आती हैं और वो उस कार्रवाई करते हैं तो यह कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। मुझे भरोसा है कि एलजी इस तरह की गलती जानबूझ कर नहीं करेंगे।

देश में अफरा तफरी मच जाएगी-सिसोदिया...

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘लोकतंत्र में सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना जा रहा है। ऐसे तो देश नहीं चल पाएगा। देश में अफरा तफरी मच जाएगी। अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। इससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना हुई है। दो साल पहले हाईकोर्ट ने हमारी पक्ष में फैसला नहीं सुनाया था, बावजूद इसके हमने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।’

यह है मामला...

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से ट्रांसफर का आदेश देने के बाद सर्विसेज विभाग ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहीं भी अगस्त 2016 के उस नोटिफिकेशन को रद्द नहीं किया गया है, जिसमें ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार उपराज्यपाल, मुख्य सचिव या सचिवों को दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफर अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की इजाजत से होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Your concurrence not needed, says CMArvind Kejriwal in letter to Delhi LG Anil Baijal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: your concurrence not needed, cm arvind kejriwal, letter to delhi lg, anil baijal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved