लखनऊ। भारी उठा-पटक
के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो चुका है। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ
को विधायक दल का नेता चुना है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सीएम
बनाने का फैसला लिया गया है। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य व वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। कल दोपहर 2.15 बजे स्मृति उपवन में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई बड़े भाजपा नेताओं के शामिल होने
की खबर है।
आपको बता दें कि योगी यूपी के पहले और भाजपा के दूसरे भगवाधारी मुख्यमंत्री होंगे। उनसे पहले फायर ब्रांड नेता उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। चुनाव नतीजे आने के पहले तक राजनाथ सिंह से लेकर मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद माैर्या और सिद्धार्थनाथ सिंह सीएम पद की दौड़ में मुख्य रूप से शामिल थे। लेकिन अब ये सभी बड़े नेता इस दौड़ से बाहर हो गए हैं।
सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी बहुत बड़ा प्रदेश है जिसको चलाना आसान काम नहीं है। मुझे सहयोगियों की जरूरत है इसलिए दो उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope