नई दिल्ली। देश की सियासत के केंद्र में इस वक्त हिंदू राष्ट्र की चर्चा हो
रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि हिंदू
राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मांग की
है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में संशोधन किया जाए।
बता दें, ये चर्चा तेज हुई है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू
राष्ट्र पर दिए बयान के बाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू
राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को "वे ऑफ
लाइफ" बताया है। ये कोई उपासना पद्धति नहीं है। अगर लोगों की जीवन पद्धति
को सुधारने के लिए ये रास्ता उचित है तो हमें इसे अपनाने में कोई संकोच
नहीं होना चाहिए।
इस पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व शब्द सावरकर जी लाए
थे, आर्य समाजी थे, इसलिए हिंदुत्व का संबंध हिंदू धर्म से नहीं है।
शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एक तरफ मोदी जी हैं। दूसरी
तरफ योगी जो को बिठाया है, हिंदू राष्ट्र की ओर ये एक कदम बढाया है।
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि वेद पुराणों में कहीं भी
हिंदू शब्द का उल्लेख नहीं है, सनातन धर्म कहा गया है। समाजवादी पार्टी से
राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने कहा कि इससे देश टुकडे टुकडे हो जाएगा।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope