नई दिल्ली | पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के 12 अधिकारियों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल, पुलिस उपायुक्तों, विशेष प्रकोष्ठ मनीषी चंद्रा और राजीव रंजन सहित 12 अधिकारियों के लिए सुरक्षा आवंटन को मंजूरी दी। एक अधिकारी ने कहा कि एसीपी ललित नेगी, हृदय भूषण, वेद प्रकाश, राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर सुनील कुमार, विक्रम दहिया, निशांत दहिया और विनोद कुमार के साथ एक सशस्त्र पुलिस कमांडो चौबीसों घंटे तैनात रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा 24 घंटे तैनात रहेगी।
यह कदम पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी देने के बाद आया है।
(आईएएनएस)
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे ,महिलाओं ने पीएम का अभिनंदन किया
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope