छबड़ा (बारां)। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सभागार भवन छबड़ा ब्लॉक छीपाबड़ोद छबड़ा में हुई। मुख्य अतिथि सन्जू लोधा प्रधान पंचायत समिति छबड़ा थी। अध्यक्षता ब्लॉक प्रा. शि. अधिकारी दिनेश भार्गव ने की। कार्यक्रम प्रभारी गंगाधर निर्मल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी बृजेश पाराशर व मुकुट बिहारी मीणा थे। एसएमसी अध्यक्ष लालचन्द मीणा रावा, रामभरोस सुखनेरी, कन्हैयालाल गौतम बरसत, सचिव देवीलाल मीणा सेवनिया, रामप्रसाद नागर सुखनेरी, रामेश्वर दयाल शर्मा टांचा, सेवाराम गुर्जर कुण्डी, घनश्याम भार्गव शंकरपुरा ने एसएमसी संचालन एवं विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव बताए।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope