टोंक। जिले के चन्दलाई बांध में मछली ठेक ेदारों के खिलाफ गुरुवार को काश्तकारों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मछली ठेंकेदार बंधा पेटा में काश्त कर रहें काश्तकारोंं को परेशान कर रहें हैं। काश्तकार सम्पत लाल, आशाराम, बनवारी, कमलेश, रामसिंह, मोहम्मद रहमान, शैतान, लडडू आदि ने जिला कलेक्टर टोंक के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि वर्षो से चन्लाई बंधा में वह सब्जी की पेटाकाश्त करते आ रहे हैं। इसके लिए चन्दलाई बंधा से सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जाता हैं। उन्होंने कहा कि मछली ठेकेदार के व्यक्ति जबरदस्ती से काश्तकारोंं के इंजन उठा ले जाते हैं, इतना ही नहीं पुलिस बुला कर काश्तकारों के इंजन जब्त भी करा देते हैं। काश्तकारों ने मांग की है कि मछली ठेकेदारों को पाबन्द किया जाए और आगामी दो महिने तक पेटाकाश्तकारों को बांध पेटा में सब्जी की काश्त करने दी जाएं।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope