होशियारपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शांतिदूत का होशियारपुर आगमन पर स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। इस अवसर पर राकेश शांतिदूत ने पार्टी की गतिविधियों संबंधी चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 2019 चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी को प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी तथा इसके लिए हमें हर बस्ती, हर गांव और हर घर तक जाना होगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने होशियारपुर जिले में संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव वालिया, कुलभूषण सेठी, डॉ. राज कुमार सैनी, शहरी पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओहरी, देहाती मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मनजिंदर सिंह बेदी, डा. पंकज शर्मा, जसवीर जस्सी, नरेश कोच, गुरविंदर सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope