गाज़ियाबाद। एक महिला की लाश बोरी में मिलने का
राज़ खुल गया है। हैरान करने वाली बात यह हैं कि महिला को उसके दोस्त ने इसलिए मार
दिया था क्योंकि महिला ने इस हैवान दोस्त के दोस्त के साथ यौन सम्बन्ध बनाने से
इनकार कर दिया था। होली के दिन महिला अपने पुरुष दोस्त सनी के घर गई थी जहां पर
सनी का दोस्त पहले से मौजूद था। दोनों ने उसे रंग लगाया और इसी दौरान सनी का दोस्त
जो वहां पहले से मौजूद था वो महिला से अप्राकृतिक संबंध बनाने की बात कहने लगा।
सनी
ने भी कहा की वो भी ऐसा करेगा। महिला नहीं मानी तो उसे पीटा गया जिससे उसकी आंख
बहार आ गई और मौत हो गई। इसके बाद उसकी लाश को लोनी बोर्डर इलाके में फैंक दिया
गया। पुलिस ने आरोपी दोस्त सनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसके साथी की
तलाश जारी है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope