• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नवजात और गर्भवती पंजीकरण का अंतर बताएगा भ्रूण लिंग चयन

will tell the difference of Newborn and pregnant Bride Selecting - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रत्येक क्षेत्र में कुल जन्मे बच्चे और कुल दर्ज गर्भवती पंजीकरण के अंतर का अध्ययन करके भ्रूण लिंग चयन की स्थिति का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाकर पीसीपीएनडीटी अधिनियम का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के डाटाबेस का उपयोग किया जाएगा।


स्वास्थ्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन ने गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयकों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेषकर सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कुल प्रसवों एवं दर्ज कुल गर्भवतियों के पंजीकरण से भ्रूण लिंग चयन की प्रवृत्ति स्पष्ट हो जाएगी एवं अंतर वाले क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय बनाकर डिकॉय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की मॉनीटरिंग के लिए संचालित गतिविधियों की जिलावार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा कुल 61 डिकॉय ऑपरेशन में 11 इंटरस्टेट सहित जयपुर जिले में 17, झुंझुनूं में 12, सीकर में 4, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में 3-3, जोधपुर व नागौर में 2-2 एवं बांसवाड़ा, अलवर, टोंक, बूंदी, उदयपुर, चूरू तथा चित्तौडग़ढ़ में 1-1 डिकॉय ऑपरेशन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से मिल रही मुखबिर की सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच में लिप्त सोनोग्राफी केन्द्रों व दलालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

सोनोग्राफी केन्द्रों का होगा आकस्मिक निरीक्षण
मिशन निदेशक ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत जयपुर प्रथम व द्वितीय क्षेत्रों में संचालित समस्त सोनोग्राफी केन्द्रों की विशेष जांच 31 मार्च तक राज्यस्तरीय निरीक्षण दल द्वारा पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के प्रत्येक सोनोग्राफी केन्द्रों का कम से कम 2 बार आवश्यक रूप से जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपयोग में नहीं ली जा रही एवं अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीनों को तत्काल सीज करने भी निर्देश दिए हैं।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-will tell the difference of Newborn and pregnant Bride Selecting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: difference, newborn, pregnant, bride, selecting , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved