बारासात। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक नाट्य मंचन के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल करना भारी पड गया। नाटक के दौरान 63 वर्षीय अभिनेत्री की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना हसनाबाद पुलिस स्टेशन के बारूनहाट गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री कालीदासी मंडल को सांप के काटने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं अभिनेत्री की एक सह कलाकार ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद एक ‘ओझा’ ने उन्हें ठीक करने की कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रहा। सह अभिनेत्री ने बताया कि मंडल को एक स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। अभिनेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल स्टेज पर नाट्य मंचन के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल किया जा रहा था, अभिनेत्री जिंदा साप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी और इसी दौरान सांप ने अभिनेत्री को काट लिया जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़ी। पुलिस के अनुसार अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है जिस कारण अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope