• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल गांधी ने वाजपेई के नाम पर की सियासत, पीएम मोदी पर साधा निशान

Went to Meet Ailing Former PM Atal Bihari Vajpayee on Priority Congress Respects Its Opponents Rahul Gandhi - India News in Hindi

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सियासत करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने देश के लिए काम किया इसलिए कांग्रेस पार्टी उनका सम्मान करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री यदि बीमार हैं तो हम उनके साथ खड़े होंगे। मुंबई में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘हम वाजपेयी जी के खिलाफ चुनाव लड़े। आज जब वह बीमार हैं तो हम प्राथमिकता के आधार पर उनसे मिलने पहुंचे। हम कांग्रेस के सिपाही हैं।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया। वह इस देश के प्रधानमंत्री रहे, इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं। यह कांग्रेस की संस्कृति है।’ राहुल गांधी ने इस मौके पर एक बार फिर से बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा, ‘बीजेपी को हमने कर्नाटक में हराया, गुजरात में वे मुश्किल से जीत पाए। बीजेपी इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह साफ हो जाएगी। कांग्रेस और दूसरी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलकर हरा देंगी।’ राहुल ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मुंबई की तरह कांग्रेस भी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर काम करती है।

कांग्रेस भी सबको साथ लेकर भारत का निर्माण करती है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि उनके शासन में लुटेरे देश छोडक़र भाग जाते हैं। राहुल का इशारा विजय माल्या और नीरव मोदी की तरफ था। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन काल में लुटेरे देश छोडक़र भाग जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘विजय माल्या भाग गया, नीरव मोदी भाग गया।’ बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया। भाजपा ने इसे रूटीन चेकअप बताया। इस बीच एम्स ने अपने मेडिटकल बुलेटिन में कहा है कि वाजपेयी जी को यूरिन का संक्रमण है और जब तक संक्रमण ठीक नहीं हो जाता उन्हें डिस्चार्च नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Went to Meet Ailing Former PM Atal Bihari Vajpayee on Priority Congress Respects Its Opponents Rahul Gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: went to meet ailing former pm atal bihari vajpayee, priority congress respects, opponents, rahul gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved